कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का पहला गाना ‘जान दा’ हुआ रिलीज,देखें Video
Oct 17, 2023, 19:06 IST
| मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता वरुण मित्रा की आने वाली फिल्म तेजस का गाना जान दा रिलीज हो गया है। अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए गाना जान दा में वरुण मित्रा और कंगना रनौत नजर आ रही हैं। गाने में तेजस गिल उर्फ कंगना रनौत के साथ एक खास पल साझा करते हुए वरुण मित्रा की संगीतकार छवि की झलक दिखाई गई है।
वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते हुए वरुण मित्रा ने लिखा आप जल्द ही एकवीर से मिलेंगे। वह आपके लिए गाएगा। एकवीर ने तेजस के लिए गाना गाया। कंगना रनौत ने गाने को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा, आप गाने में अद्भुत दिख रहे हैं । सर्वेश मेवारा के निर्देशन में बनी फिल्म तेजस को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 अक्तूबर को रिलीज होगी।