Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा को मुंबई सेशंस कोर्ट से भी राहत नहीं, 29 अप्रैल तक जेल में ही रहेंगे राणा दंपत्ति
| Apr 26, 2022, 12:13 IST
Hanuman Chalisa Row: महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को राजद्रोह के केस में मुंबई सत्र न्यायालय से भी राहत नहीं मिली है.
29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा. इसके बाद ही जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. मुंबई सेशंस कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी आज खारिज कर दी है. नवनीत राणा फिलहाल मुंबई के भायखला जेल में और रवि राणा नवी मुंबई के तलोजा जेल में हैं. उन्हें रविवार को बांद्रा हॉलिडे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था.

