Bharat tv live

परम विशिष्ट सेवा मेडल से भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को किया जायेगा सम्मानित

 | 
परम विशिष्ट सेवा मेडल से भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को किया जायेगा सम्मानित
भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित करने वाले हैं. 30 अप्रैल को ही जनरल मनोज पांडे को भारतीय सेना की कमान सौंपी गई थी. इससे पहले जनरल मनोज मुकुंद नरवणे सेना प्रमुख थे. जनरल मनोज पांडे ऐसे पहले इंजीनियर होंगे जो सेना प्रमुख के तौर पर तैनात किए गए हैं. 
जनरल ने जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ पल्लनवाला सेक्टर में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान इंजीनियर रेजिमेंट की कमान संभाली थी. दिसंबर 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले के बाद, ऑपरेशन पराक्रम के दौरान उन्होंने सैनिकों और हथियारों को बड़े पैमाने पर पश्चिमी सीमा पर पहुंचा दिया था. इस आतंकी हमले के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. अपने 39 साल के मिलिट्री करियर में, जनरल पांडे ने पश्चिमी थिएटर में इंजीनियर ब्रिगेड, एलओसी पर पैदल सेना ब्रिगेड, लद्दाख सेक्टर में पर्वतीय डिवीजन और उत्तर-पूर्व में कोर की कमान संभाली है.