भारतीय टीम मेलबर्न पहुंची, शुरू किया अभ्यास, भारत-पाक मैच में बारिश डाल सकती है खलल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है.
भारतीय टीम गुरुवार को मेलबर्न पहुंच चुकी है. टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया फिलहाल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ट्रेनिंग कर रही है. पिछली बार जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप मैच में भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. जिसके बाद भारत को ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था.
मजबूती के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का आखिरी अभ्यास मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जिसके बाद गुरुवार को मेलबर्न पहुंची टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास पाकिस्तान के खिलाफ मजबूत शुरुआत करने का मौका है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है. शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने एक ही ओवर गेंदबाजी की और तीन विकेट चटकाये. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिन शाह आफरीदी ने अभी टीम में वापसी कर ली है. शाहिन को टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा माना जा रहा है.
मैच में बारिश डाल सकती है खलल
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने मैच के दिन भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है. भारत और पाकिस्तान रविवार को एमसीजी में अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण मैच के रद्द होने का खतरा है. क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह एक बड़ा झटका है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मौसम विज्ञान ब्यूरो के अनुसार, रविवार को बारिश की 80 फीसदी संभावना बनी हुई है. बता दें कि सुपर-12 के मैच के दौरान बारिश थमने पर कम पांच-पांच ओवर के मैच खेले जा सकेंगे. बारिश जारी रहने की स्थिति में मैच रद्द कर दिये जायेंगे और दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिये जायेंगे.
भारत संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
पाकिस्तान संभावित प्लेइंग XI
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन शाह अफरीदी.