Bharat tv live

एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

 | 
एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें आवेदन

अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायु सेना में आज से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। आज (शुक्रवार) 24 जून 2022 से कैंडिडेट अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा ठीक एक महीने बाद यानी 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी और इस साल दिसंबर से अग्निवीरों की पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से 5 जुलाई तक चलेगा। उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन, चयन और भर्ती की विस्तृत जानकारी देख सकते है।

उम्‍मीदवार अपनी बेसिक डिटेल्‍स के साथ रजिस्‍ट्रेशन कर सकेंगे जिसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म जमा करने के लिए 250 रुपये का आवेदन शुल्‍क देना होगा। आवेदन https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ पर किए जा सकते हैं।

उम्मीदवार 12वीं या समकक्ष परीक्षा में मैथ्‍स, फीजिक्‍स और अंग्रेजी में न्‍यूनतम 50 प्रतिशत नंबरों के साथ पास या 3 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्‍लोमा धारक या 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास होना चाहिए।उम्‍मीदवार की आयु 17.5 वर्ष से अधिक और 23 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्‍मीदवारों को 250 रुपये की आवेदन फीस जमा करनी होगी।

उम्‍मीदवारों की भर्ती 4 साल के लिए की जाएगी। प्रत्‍येक वर्ष वेतन और भत्ता इस प्रकार होगा।
पहले साल 30,000 रुपये वेतन और भत्‍ते
दूसरे साल 33,000 रुपये वेतन और भत्ते
तीसरे साल 36,500 रुपये वेतन और भत्‍ते
चौथे साल 40,000 रुपये वेतन और भत्‍ता दिया जाएगा।
वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा। 4 वर्षों में अग्निवीर कुल 10.4 लाख की निधि जमा करेंगे जो ब्‍याज लगाकर 11.71 लाख हो जाएगी।