Bharat tv live

Up police constable recruitment 2024: Up police में सिपाही की भर्ती परीक्षा में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 | 
Up police constable recruitment 2024:  Up police में सिपाही की भर्ती परीक्षा में होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में सिपाही की भर्ती को लेकर परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. इस बार परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो इसको लेकर सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं .

आपको बता दें कि यूपी में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए 60 हजार से भी अधिक पदों पर वैकेंसी जारी कि गई है. जिसके लिए अब परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दिए गए हैं. यह परीक्षा राज्य के 68 जिलों में आयोजित कराई जाएगी. इन सभी 68 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा तिथि जो घोषित कि गई है वो है 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को अपने निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा.

23 अगस्त से 31 अगस्त तक होने वाली यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए जहां पेपर की छपाई चल रही है, वहां भी सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है. साथ ही छपाई से लेकर ट्रांसपोर्टेशन तक की भी तख्ता इंतजाम किया गया है. प्रदेश सरकार कांस्टेबल की परीक्षा को लेकर कड़े इंतजाम इसलिए कर रखे हैं ताकि इस बार पेपर लीक को रोकने के लिए हर उस बिंदु को जांच कर रही है जहां पर थोड़ा सा भी पेपर लीक का आशंका हो रहा है.

इस बार के यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को लेकर 68 जिलों में कुल 1174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी परीक्षा केंद्रों को फिर से चेक किया जा रहा है. परीक्षा केंद्र को चेक करने का काम एसटीएफ टीम को सौंपा गया है. साथ ही इन सभी परीक्षा केंद्रों में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं पर पेपर लीक होने का कोई बिंदु तो नजर नहीं आ रही है. एसटीएफ टीम को जिन राज्यों पर भी पेपर लीक गैंग की आदमी पर आशंका हो रहा है उन सभी के पुराने रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है.