Bharat tv live

कबड्डी टूर्नामेंट के लाइव मैच के दौरान कबड्डी प्लेयर की हुई मौत

 | 
 कबड्डी टूर्नामेंट के लाइव मैच के दौरान कबड्डी प्लेयर की हुई मौत

तमिलनाडु के पंरुती में चल रहे एक कबड्डी टूर्नामेंट के लाइव मैच के दौरान ही कबड्डी प्लेयर की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई (रविवार) को मैच के दौरान अपनी जान गंवाने वाले विमलराज कुड्डलोर जिले का रहने वाला था. जिला लेवल की टीमों का मुकाबला चल रहा था. जहां विमलराज रेड डालने के लिए विरोधी टीम के पाले में जाता है. जैसे ही विरोधी टीम के खिलाड़ी उसपर अटैक करते हैं, वह खुद को बचाने की कोशिश करता है. इतने में उसे पकड़ लिया जाता है और एक प्लेयर का घुटना उसके सीने पर आता है.

जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान विमलराज को हार्टअटैक आया था. क्योंकि इसके बाद उन्हें उठने में मुश्किल हो रही थी और तुरंत सभी खिलाड़ी और आसपास मौजूद लोग उठाने के लिए आए. घटना के तुरंत बाद विमलराज को पास के ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि, डॉक्टर ने विमलराज को मृत घोषित कर दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है.