Bharat tv live

ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने नुरमी गेम्स में रचा इतिहास सिल्वर मेडल किया अपने नाम

 | 
ओलंपिक के बाद नीरज चोपड़ा ने नुरमी गेम्स में रचा इतिहास सिल्वर मेडल किया अपने नाम

टोक्यो ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल देने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा कर दिया है. फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा के नाम इससे पहले जो नेशनल रिकॉर्ड था, मार्च 2021 में बना था. जब उन्होंने 88.07 मीटर दूरी पर भाला फेंका था, इसके अलावा टोक्यो ओलंपिक-2020 में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर दूरी पर भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. 7 अगस्त 2021 में नीरज को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने के बाद वो नेशनल हीरो बन गए थे, कुछ समय ब्रेक लेने के बाद वे अपनी ट्रेनिंग दूसरे देशों में जारी रखा. जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक नीरज अमेरिका और तुर्की दोनो देशों में ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरीना में ट्रेनिंग कर रहे थे, जहां पर उनके कोच Dr. Klaus Bartonietz भी साथ थे. नीरज चोपड़ा की इस ट्रेनिंग के लिए SAI की ओर से बजट भी अप्रूव किया गया था.

नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.30 का थ्रो किया जो कि अब उनका निजी सर्वश्रेष्ठ थ्रो बन गया है, उन्होंने पहले प्रयास में 86.92 मीटर थ्रो किया था. नीरज ने भले ही अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन वह फिनलैंड के ओलिवियर हेलांडेर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा.