Bharat tv live

BCCI का बड़ा फैसला, T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में चुने गए सभी खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट

 | 
BCCI का बड़ा फैसला, T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में चुने गए सभी खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का बड़ा फैसला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया में चुने गए सभी खिलाड़ियों को देना होगा फिटनेस टेस्ट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट पास करने को कहा है। IPL का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाना है। फाइनल मुकाबले के बाद T20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 5 जून या उससे पहले बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंचने का निर्देश दिया गया है। यहीं पर सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिटनेस टेस्ट के बाद ही टीम के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज में हिस्सा लेंगे। अधिकारी ने बताया कि एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद खिलाड़ी 7 जून को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट एनसीए के निदेशक और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और फिजियो नितिन पटेल की देखरेख में होगा। इस दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता का पूरा परीक्षण किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि आईपीएल के दौरान कई खिलाड़ियों को हल्की फुल्की चोट लगने की बात सामने आई है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट किया जाना जरूरी है।