Bharat tv live

पहले T20 मैच में हार के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत मैदान गीला था

 | 
पहले T20 मैच में हार के बाद बोलीं कप्तान हरमनप्रीत मैदान गीला

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में हार के बाद कहा कि मैदान आवश्यकता से अधिक गीला था और टीम ने  जबरदस्ती  मैच में हिस्सा लिया। हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि हम जबरदस्ती खेले। मैदान की स्थिति 100 प्रतिशत खेलने लायक नहीं थी, वह आवश्यकता से अधिक गीला था। उन्होंने कहा, चोट लगने की कई संभावनाएं थीं। हमारी एक खिलाड़ी को चोट भी लगी जिसके कारण हमें एक गेंदबाज के बिना खेलना पड़ा। मुझे यकीन है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे।

इंग्लैंड ने शनिवार को खेले गये T20 मैच में भारत को 9 विकेट से मात दी। भारत ने इंग्लैंड को 133 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शृंखला का दूसरा मैच मंगलवार, 13 सितंबर को डर्बी में खेला जाएगा।