Bharat tv live

ENG vs SA, W WC 2022: डेनियल वेट ने ठोका शतक, सोफिया डंकले के साथ मिलकर किया बड़ा कमाल

 | 
ENG vs SA, W WC 2022: डेनियल वेट ने ठोका शतक, सोफिया डंकले के साथ मिलकर किया बड़ा कमाल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही है. इंग्लैंड को बेहतर पॉजिशन में पहुंचाने में सबसे बड़ा रोल सलामी बल्लेबाज डेनियल वेट का रहा , जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी पहली सेंचुरी की कमाल की स्क्रिप्ट लिखी है.

इंग्लैंड को बेहतर पॉजिशन में पहुंचाने में सबसे बड़ा रोल सलामी बल्लेबाज डेनियल वेट (gbengDanni Wyatt) का रहा , जिन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी पहली सेंचुरी की कमाल की स्क्रिप्ट लिखी है. इतना ही नहीं उन्होंने सोफिया डंकले के साथ मिलकर एक बड़ा कमाल भी किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने फाइटिंग टोटल खड़ा किया है. डेनियल वेट के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम को मैदान पर की अपनी गलती का भी खामियाजा भुगतना पड़ा है. उन्होंने मैदान पर जो चूक की उसका पूरा फायदा इंग्लैंड की बल्लेबाज ने उठाया.

ओपनिंग करने उतरी डेनियल वेट ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 129 रन की पारी खेली. इस पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी फील्डर्स ने उनके 3 कैच टपकाए, जिसका पूरा फायदा वेट ने उठाया और शतक जड़ा. वेट की इस पारी में 12 चौके शामिल रहे.

डेनियल वेट के शतक की खास बातें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमाया डेनियल वेट का शतक उनके वनडे करियर का दूसरा और वर्ल्ड कप में जमाया पहला शतक है. डेनियल वेट के दोनों शतकों में दो बातें कॉमन है. एक तो दोनों ही शतक उनके पहले बल्लेबाजी करते हुए आए हैं. और, दोनों की ही पटकथा उन्होंने घर से बाहर यानी विदेशी मैदान पर लिखी है.

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में डेनियल वेट 200 प्लस रन बनाने वाली 17वीं बल्लेबाज हैं. 17 बल्लेबाजों में उनका स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर है.

नॉकआउट मैच में पहली बार 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी

डेनियल वेट ने शतक जमाने के अलावा 5वें विकेट के लिए सोफिया डंकले के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी की. महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में ऐसा पहली बार हुआ है जब 5वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई हो.

सोफिया डंकले ने 72 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे.