बिहार के बेगूसराय थाने में महेंद्र सिंह धोनी पर दर्ज हुई FIR, जानिए पूरा मामला

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं. धोनी के अलावा 7 अन्य लोगों के खिलाफ बिहार के बेगूसराय थाने एफआईआर दर्ज कराई गई है. कोर्ट में सुनवाई के बाद मामले को न्यायिक मजिस्ट्रेट अजय कुमार मिश्रा के समक्ष ट्रांसफर कर दिया गया है.
चेक बाउंस के एक मामले में डीएस इंटरप्राइजेज के मालिक नीरज कुमार निराला ने बेगूसराय में न्यू ग्लोबल उपज बर्द्धक इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कंपनी के सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है. धोनी के अलावा कंपनी के मार्केट स्टेट हेड अजय कुमार, सीईओ राजेश शर्मा, डायरेक्टर अकाउंट एडमिनिस्ट्रेशन महेंद्र सिंह, मार्केटिंग हेड अर्पित दुबे, एडी इमरान बिन जफर, मार्केटिंग मैनेजर बंदना आनंद पर सीजेएम की अदालत में केस दर्ज कराया है.
क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेगूसराय की सीजेएम कोर्ट में सोमवार को एसके इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी ने FIR दर्ज कराई थी. मामला 30 लाख रुपये के बाउंस चेक से जुड़ा है, जिसे न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड ने एसके एंटरप्राइजेज को दिया था. इसी कंपनी को दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने प्रमोट किया था.
एसके एंटरप्राइज को कथित तौर पर न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड से उर्वरकों के लिए 30 लाख रुपये का ऑर्डर मिला. डीलर ने पहले के समझौते का पालन नहीं किया, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में उर्वरक बिना बिके रह गए. कंपनी ने शेष उत्पादों को वापस ले लिया और एजेंसी को बदले में 30 लाख रुपये का चेक भी जारी किया. जब चेक बैंक में जमा कराया गया तो वह बाउंस हो गया. एसके एंटरप्राइज ने न्यू ग्लोबल प्रोड्यूस इंडिया लिमिटेड को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन उन्हें कंपनी की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद एसके एंटरप्राइज के मालिक FIR दर्ज कराने का फैसला किया.