बांग्लादेश को पहला झटका, दीपक चाहर ने नजमुल हुसैन को किया आउट
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला है। टॉस बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने जीता। भारत ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पदार्पण का मौका दिया है। अंतिम एकादश में वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर और दीपक चाहर सभी को शामिल किया गया है। भारत की ओर से विकेटकीपर की भूमिका उप कप्तान लोकेश राहुल निभाएंगे।
बांग्लादेश को पहला झटका
दीपक चाहर ने पहली ही बॉल पर नजमुल हुसैन शंतो को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करा दिया। शंतो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
बांग्लादेश को दिया 187 रनों का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया है।
भारत के आठ विकेट गिरे
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन बना लिए हैं। केएल राहुल खेल रहे हैं। शार्दूल ठाकुर (2) के बाद दीपक चाहर (0) भी जल्दी चलते बने। इससे पहले नंबर-6 पर खेलने आए शहबाज अहमद बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्हें इबादत हुसैन ने शाकिब के हाथ कैच कराया।
राहुल का शानदार अर्धशतक
केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए 49 बॉल पर अपना पचासा पूरा किया, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। भारत ने 32. ओवर में 5 विकेट पर 152 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और शहबाज अहमद खेल रहे हैं।