Bharat tv live

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस कैर्न्स को आंत का कैंसर, कुछ महीने पहले हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी, लकवे के भी हुए हैं शिकार

 | 
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस कैर्न्स को आंत का कैंसर, कुछ महीने पहले हुई थी ओपन हार्ट सर्जरी, लकवे के भी हुए हैं शिकार

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर क्रिस कैर्न्स को आंत का कैंसर है. उन्होंने 5 फरवरी को यह जानकारी दी.

क्रिस कैर्न्स पहले ही कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं. 51 साल के इस पूर्व खिलाड़ी की हाल ही में चार ओपन हार्ट सर्जरी हुई है. इस दौरान उन्हें स्पाइनल स्ट्रोक झेलना पड़ा था जिससे उनका बायां हिस्सा लकवा ग्रस्त हो गया था. वे अभी ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा के अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट और 215 वनडे मुकाबले खेले. उनकी गिनती दुनिया के आला दर्जे के ऑलराउंडर प्लेयर्स में होती है.

क्रिस कैर्न्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया, 'आगे एक और लड़ाई है लेकिन उम्मीद है कि यहां पहले ही राउंड में मामला खत्म हो जाएगा. मुझे कल बताया गया कि आंत का कैंसर है. बड़ा झटका और इसकी मुझे उम्मीद थी. इसलिए मैं सर्जन और विशेषज्ञों के साथ दूसरे राउंड की बात के लिए खुद को तैयार कर रहा हूं. मैं बार-बार याद कर रहा हूं कि मैं अभी भी जिंदा हूं और कितना लकी हूं.'

क्रिस कैर्न्स को अगस्त 2021 में Aortic dissection (हार्ट से जुड़ी एक एक घातक बीमारी) का सामना करना पड़ा था. इसके बाद उन्हें सपोर्ट स्टाफ पर रखा गया था और सितंबर 2021 में उनकी अर्जेंट हार्ट सर्जरी की गई थी. हालांकि ऑपरेशन के दौरान कैर्न्स को स्ट्रोक आ गया था. इससे उनके दोनों पैरों में लकवा हो गया था.