Bharat tv live

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर, पहले सीजन में ही IPL का जीता खिताब

 | 
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर, पहले सीजन में ही IPL का जीता खिताब

आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर अपने पहले सीजन में ही IPL का खिताब जीत लिया. पहली बार मैदान पर उतरी इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में सबको चौंकाते हुए चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया. गुजरात ने रविवार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इसके साथ ही हार्दिक पांडया IPL इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही IPL खिताब जीता है. गुजरात टाइटंस इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली सातवीं टीम बन गई है.

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम ने राजस्थान के 131 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 18.1 ओवर में जीत दर्ज की. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल 43 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों में 34 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए.