ICC Women's World Cup 2022: शेन वॉर्न के निधन से मैदान पर एक मिनट के लिए पसरा सन्नाटा, खिलाड़ियों और फैंस ने धारण किया मौन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन की खबर पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ देने वाली है.
वॉर्न हर दिल अजीज थे. फिर चाहे वे उनके अपनी टीम के खिलाड़ी हों, विरोधी खिलाड़ी हों या फिर दुनिया के कोने-कोने में मौजूद उनके चाहने वाले फैंस. सभी को शेन वॉर्न के अचानक ही दुनिया छोड़ देने का गम है. इसका असर न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व कप के मुकाबले में भी देखने को मिला, जहां एक मिनट के लिए मैदान पर सन्नाटा पसरा दिखा. क्या खिलाड़ी और क्या फैंस सभी ने मौन रहकर शेन वॉर्न के निधन पर अपना शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मैदान पर खिलाड़ियों और फैंस के मौन का नजारा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के शुरू होने से पहले देखने को मिला. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की पूरी महिला टीम ने एक मिनट का मौन रखकर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी. खिलाड़ियों की इस पहल को मैदान पर मौजूद फैंस का भी साथ मिला.
वॉर्न और मार्श को दी गई श्रद्धांजलि
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने मौन रखकर शेन वॉर्न के साथ साथ रॉडनी मार्श के निधन पर भी शोक जताया. वॉर्न और मार्श के निधन में सिर्फ कुछ घंटों का अंतर रहा. मार्श का निधन सुबह के वक्त हुआ, जिस पर कि शेन वॉर्न ने ट्वीट कर दुख भी जताया था. और, शाम में शेन वॉर्न के निधन की खबर ने पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को झकझोर दिया.
Paying tribute to the legends - Shane Warne and Rod Marsh #CWC22 pic.twitter.com/T1yFdOBE16
— Female Cricket #CWC22 (@imfemalecricket) March 5, 2022
WWC में ऑस्ट्रेलिया की इंग्लैंड से पहली भिड़ंत
शेन वॉर्न और रॉडनी मार्श के निधन पर शोक व्यक्त कर लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मुकाबला शुरू हुआ. इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी पर उतारा है. दोनों ही टीमें ना सिर्फ कागजों पर बल्कि मैदान पर भी तगड़ी है. ऐसे में इनके बीच दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है.
शेन वॉर्न के निधन पर शोक न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी जताया है. उसने ट्वीट कर लिखा कि वो इस खबर से आहत है और हैरान भी.
We’re shocked and saddened by the passing of Shane Warne. He was the greatest leggie the world’s ever seen. Our thoughts are with his family and friends, with our neighbours across the Tasman, and with all those whose lives he touched and enriched. RIP Warnie.
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 5, 2022