IND W vs NZ W: कप्तान मिताली राज का चमका बल्ला, लगातार दूसरे मैच में ठोका अर्धशतक, भारतीय पारी को संभाला

महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भारत की वनडे टीम की कप्तान मिताली राज ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है.
मिताली ने क्वींसटाउन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को संभाला. मिताली ने इस मैच में 66 रनों की पारी खेली. ये मिताली का लगातार दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले मिताली ने पहले वनडे मैच में भी शानदार पारी खेली थी. उस मैच में मिताली ने 59 रन बनाए थे.
मिताली की इस पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने छह विकेट खोकर 270 रनों का मजबूत स्कोर बनाया है. मिताली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया
ऋचा घोष के साथ की शतकीय साझेदारी
मिताली ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं और उन्होंने युवा बल्लेबाज ऋचा घोष के साथ 108 रनों की साझेदारी को अंजाम दिया. भारत को शेफाली वर्मा और शाबइनेनी मेघना ने बेहतरीन शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. पहले शेफाली आउट हुईं उन्होंने 24 रन बनाए. इसके बाद मेघना को यास्तिका भाटिया का साथ मिला. इस खिलाड़ी ने 31 रन बनाए. 110 के कुल स्कोर पर भाटिया आउट हो गईं. एक रन बाद मेघना भी पवेलियन लौट लीं. उन्होंने 50 गेंदों पर सात चौके की मदद से 49 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर ने 10 रनों का योगदान दिया.
इसके बाद मिताली राज और ऋचा ने टीम को संभाला और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. ऋचा घोष 243 के कुल स्कोर पर आउट हो गईं. उन्होंने 64 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का मार 65 रन बनाए.
अंत तक खड़ी रहीं मिताली
ऋचा के जाने के बाद भी हालांकि मिताली खड़ी रहीं और लगातार टीम के स्कोरबोर्ड को चालू रखने में सफल रहीं. ऋचा के बाद भारत ने पूजा वस्त्राकर के रूप में अपना विकेट खोया. वह 11 रन बना पाईं. मिताली ने अपनी पारी में 81 गेंदों का सामना किया और तीन चौके मारे. उनका स्ट्राइक रेट 81.48 रहा.
न्यूजीलैंड की तरफ से सोफी डेविने ने दो विकेट लिए. जेश केर, रोसमेरी माइर, फ्रान जोनस, एमेलिया केर को एक-एक सफलता मिली. हेले जेनसेन विकेट नहीं लें पाईं. न्यूजीलैंड ने भारत को पहले मैच में मात दी थी. मेजबान टीम ने पहला मैच 62 रनों के अंतर से अपने नाम किया था.