Bharat tv live

IND vs AUS : रोमांचक मुकाबले में भारत ने आस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया जीती सीरीज

 | 
IND vs AUS : रोमांचक मुकाबले में भारत ने आस्‍ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया जीती सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला छह विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। हैदराबाद में रविवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 186 रन बनाए। टिम डेविड के बल्ले से सबसे ज्यादा 27 गेंद में 54 रन निकले। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 21 गेंद में 52 रन बनाए। भारत के लिए अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए।

जवाब में बल्लेबाजी को उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार व हार्दिक पांड्या (25) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को 19.5 ओवर में जीत दिला दी। विराट कोहली ने 48 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार ने 36 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 69 रन की पारी खेली। इन दोनों की साझेदारी के दम पर भारत ने नौ साल बाद आस्ट्रेलिया से घर में टी-20 सीरीज जीती।

9 साल का सूखा खत्म

आखिरी टी-20 में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने नौ साल बाद सीरीज जीतकर आस्ट्रेलिया का भारत में विजयी रथ भी रोक दिया। टीम इंडिया 2013 के बाद अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई थी। आखिरी बार नौ साल पहले 2013 में 1-0 से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उसके बाद 2017 में हुई टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही। वहीं, 2019 में आखिरी टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-0 से जीता था। अब 2022 में टीम इंडिया को 2-1 से जीत मिली।