IND vs AUS, Women's World Cup 2022: भारत को लगा बड़ा झटका, मिताली राज लौटीं पवेलियन
Mar 19, 2022, 09:12 IST
| 
आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने हैं. ऑकलैंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत हो चुकी है.
भारतीय टीम के लिए इस मुकाबले में जीत बेहद अहम है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अगर आज जीतती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: एलिसा हीली, रैचल हैंस, मैग लेनिंग, एलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहिला मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर. डर्सी ब्राउन, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगान शूट
भारत की प्लेइंग XI: स्मृति मांधना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़