Bharat tv live

IND vs BAN: केएल राहुल ने संभाली भारत की पारी, पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्कोर 34 ओवर में 156/6

 | 
IND vs BAN: केएल राहुल ने संभाली भारत की पारी, पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्कोर 34 ओवर में 156/6

पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि पिच में नमी से जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. क्योंकि वह तीन तेज गेदबाज और और दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर रहे हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को मीरपुर में खेला जा रहा है. पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. टॉस के बाद बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि पिच में नमी से जिसका फायदा उन्हें मिल सकता है. क्योंकि वह तीन तेज गेदबाज और और दो स्पिनरों के साथ मैच में उतर रहे हैं.

टॉस के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था वह टॉस जीते तो क्या करेंगे. शायद वह भी गेंदबाजी ही करते. वाशिंगटन, शाहबाज, ठाकुर और चाहर सभी चोटों के बाद मैच में उतर रहे हैं. केएल राहुल आज विकेटकीपिंग करेंगे. 23 स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन सात रन बना कर आउट हो गये. छह ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 23 रन था. धवन छठे ओवर में महेदी हसन मिराज की गेंद को रिवर्स स्वीप मारने के फिराक में बोल्ड को गये.

रोहित शर्मा को शाकिब अल हसन ने 11वें ओवर में 27 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित ने 31 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाये. जब रोहित शर्मा आउट हुए तो भारत का स्कोर 34 रन था. इसी ओवर की चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन विराट कोहली ने लिटन दास के हाथों कैच आउट करा दिया. कोहली ने 15 गेंदों का समाना किया जिसमें एक चौके की मदद से उन्होंने 9 रन बनाये.

20वें ओवर की छठी गेंद पर एबादोट हुसैन ने श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच आउट करा दिया. श्रेयस ने 39 गेंद खेल कर 24 रन बनाये. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके भी लगाये. अय्यर मुशफिकुर रहीम की शॉटपिच गेंद को पुल करने में विफल रहे और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में ऊंची चली गई. जिसे विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम आसानी से कैच कर लिया. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 56 गेंद में 43 रन की साझेदारी की.

केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 61 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हुई. इसमें केएल राहुल ने 27 गेंद में 29 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 39 गेंद में 18 रन की हिस्सेदारी की है. 14 रन के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का कैच इबादत ने छोड़ा था.

केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 61 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हुई. इसमें केएल राहुल ने 27 गेंद में 29 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 39 गेंद में 18 रन की हिस्सेदारी की है. 14 रन के निजी स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर का कैच इबादत ने छोड़ा था. 32वें ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगा कर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल जब बल्लेबाजी करने आये थे तो भारत का स्कोर 49 था. अपनी अर्धशतक को पूरा करने के लिए राहुल ने 50 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाये. हालांकि राहुल के अर्धशतक पूरा होने के बाद ही वाशिंगटन सुंदर 19 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. उसके तुरंत बाद ही शहबाज अहमद भी आउट हो गये.

इस बीच बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम के परामर्श के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. उनकी जगह कोई नया खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ेगा. अक्षर पटेल पहले वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

इस मैच में कुलदीप सेन वनडे मैच में भारत की ओर से डेब्यू कर रहे हैं. मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टीम इंडिया कैप सौंपा. टीम इंडिया 7 साल बाद बांग्लादेश में कोई वनडे मैच खेलेगी. भारत ने यहां आखिरी वनडे मैच 2015 में खेला था. अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप होना है. इसकी तैयारी के सिलसिले में भारत ने सीरीज में अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वॉड उतारी है.

वर्ष 2021 और 2022 में लगातार टी20 विश्व कप के आयोजन के चलते एकदिवसीय क्रिकेट पर कम ही ध्यान जा पा रहा था लेकिन 2023 वनडे विश्व कप में 12 महीने से भी कम का समय शेष रहते इस फॉर्मेट को टीमों और प्रशंसकों की निगाहों में महत्व मिलने लगा है. भारत की युवा टीम के न्यूजीलैंड दौरे में जाने और सीरीज का एकमात्र मैच गंवाने, क्योंकि अगले दो मैच बारिश के कारण धुल गए थे, के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल की वापसी से भारत रविवार को होने वाले सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश की चुनौती के लिए तैयार है जो शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिगंटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर , मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन.

बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, आफिफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन.