IND vs PAK: भारत पाकिस्तान T20 एशिया कप में दूसरी बार आमने- सामने पाक को एक और मात देने को तैयार इंडिया टीम
Sep 4, 2022, 08:10 IST
| 
नई दिल्ली. भारत पाकिस्तान T20 एशिया कप में दूसरी बार आमने- सामने पाक को एक और मात देने को तैयार इंडिया टीम पिछली बार दोनों टीमें ग्रुप ए के मुकाबले में आमने सामने हुई थी, जहां रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम हॉन्ग कॉन्ग थी, जिसे भारत और पाकिस्तान दोनों से हार मिली. जहां भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीतकर सुपर फोर में जगह बनाई. वहीं पाकिस्तान की टीम ने एक हार और एक जीत के साथ एंट्री की.