IND vs PAK: विराट कोहली से क्यू कांपता है पाकिस्तान, जानिए इसकी 4 बड़ी वजह

भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला होने वाला है. एशिया कप में दोनों ही टीमों की इस टक्कर पर करोड़ों फैंस की नजर है. एक नजर इस खिलाड़ी पर भी है. जिससे पाकिस्तान कांपता है.
बात हो रही है विराट कोहली की जिन्होंने हमेशा पाकिस्तानी गेंदबाजों को रुलाया है. विराट कोहली जब-जब पाकिस्तान के सामने आए उन्होंने अपने बल्ले की धमक दिखाई और उनका चमकदार प्रदर्शन इसका सबूत है. इस बार भी एशिया कप में विराट कोहली पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा होंगे. आइए आपको बताते हैं इसकी 4 बड़ी वजह.
विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का है.
1. दाएं हाथ का ये दिग्गज बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 311 रन बना चुका है. विराट कोहली का बल्लेबाजी औसत 77.75 है. उनके बल्ले से पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 अर्धशतक निकले हैं.
2. एशिया कप की बात करें तो विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ 68 से ज्यादा का औसत है. विराट ने 3 मैचों में 206 रन बनाए हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं.
3.विराट कोहली ने 183 रनों की पारी एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ ही खेली थी जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे-टी20 फॉर्मेट में मिलाकर कुल 2 शतक ठोके हैं. साथ ही 2 अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं. मतलब लिमिटेड ओवर के हर फॉर्मेट, हर टूर्नामेंट में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ गजब प्रदर्शन किया है.
4. दुबई के जिस मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है वहां भी विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया है. ये अर्धशतक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में लगा था. भारत ने रोहित-केएल राहुल, सूर्यकुमार के विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन विराट कोहली ने टीम को संभालते हुए 57 रनों की पारी खेली थी. हालांकि टीम इंडिया ये मैच हार गई थी.