Bharat tv live

IND vs PAK Women's World Cup 2022: भारत को लगा बड़ा झटका स्मृति मांधना आउट

 | 
IND vs PAK Women's World Cup 2022: स्मृति मांधना आउट

ICC Women’s World Cup 2022: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में आज दो चिर-प्रतिद्वन्दियों का मुकाबला है. आज मुकाबला है भारत और पाकिस्तान के बीच. इस मुकाबले से दोनों टीमें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत भी कर रही है.

यानी, नजर विजयी आगाज की स्क्रिप्ट लिखने पर भी होगी. भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

भारत XI: स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, हरमनप्रीत कौर, मिताली राज (कप्तान), ऋचा घोष, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़.

पाकिस्तान XI: जावेरिया खान, सिद्रा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमानिया सोहेल, निदा डार, अलिया रियाज़, फातिमा साना, सिद्रा नवाज, डायना बेग, नाशरा संधू, अनम अमीन