Bharat tv live

IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा क्विंटन डिकॉक आउट

 | 
IND vs SA 3rd ODI: साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा क्विंटन डिकॉक आउट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज दिल्ली में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है. पहला मैच साउथ अफ्रीका ने 9 रन से जीता था. जबकि दूसरे वनडे में भारत ने जोरदार वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में बराबरी कर ली.

तीसरे मुकाबले में नजर कप्तान शिखर धवन पर होगी, जो पिछले दोनों मैचों में नहीं चल पाए. पिछले मैच में धवन ने 13 रन बनाए थे, जबकि पहले मैच में 4 रन ही बना पाए. हालांकि तीसरे वनडे मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

भारत की प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, रीजा हेनड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, एंडिले फेहलुकवायो, फॉर्टूइन, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया.