Bharat tv live

IND vs SA 3rd T20, अफ्रीका का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया

 | 
IND vs SA 3rd T20, अफ्रीका का सफाया करने उतरेगी टीम इंडिया

इंदौर —  भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में मंगलवार को सीरीज का आखिरी टी-20 मैच खेलेगी। भारत दूसरा टी-20 जीतकर सीरीज पहले ही जीत चुका है, वहीं अब उसके पास पहली बार साउथ अफ्रीका को भारत में क्लीन स्वीप करने का भी मौका है। बता दें कि इंदौर के मैदान ने रोहित को काफी शोहरत दिलाई है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में कप्तान रोहित शर्मा का सिक्का चलता है। रोहित शर्मा के लिए इंदौर का स्टेडियम बेहद खास है, क्योंकि ये वही मैदान है जहां उन्होंने अपने टी-20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था और टीम इंडिया को भी टॉप पर ले गए थे। रोहित ने न सिर्फ इंदौर में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया, बल्कि इंदौर में ही उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक भी जड़ा था। वहीं मंगलवार के मैच में विराट की गैरहाजिरी में अब तीसरे टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाजी में सुधार जरूरी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में रोमांचक जीत के बाद कहा है  लेकिन टीम को इसमें सुधार करने की जरूरत है। रोहित ने मैच के बाद कहा कि टीम एक निश्चित तरीके से खेलना और गेंदबाजी करना चाहती। हम उन्हें वह आत्मविश्वास देना चाहते हैं। हां, हमने पिछले 5 या 6 मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। हम विपक्ष के खिलाफ भी (बल्ले से) ऐसा ही कर रहे हैं। अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करना और बल्लेबाजी करना बहुत कठिन है।