IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दर्ज की आसान जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेले गए आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया ,
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रन पर ही ढेर हो गई. जबाव में भारतीय टीम ने 19.1 में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाये. वहीं शुभमन गिल ने 49 रनों की तूफानी पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों के आगे फेल अफ्रीकी बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 26 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे और 99 रनों के स्कोर पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे अधिक 34 रन बनाये. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और किसी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4.1 ओवर में केवल 18 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाये. वहीं वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज ने भी 2-2 विकेट झटके.
भारत ने 7 विकेट से जीता मैच
100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने भी शुरुआत में कप्तान शिखर धवन का विकेट सस्ते में गंवा दिया. हालांकि, शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी की और लेकिन केवल 1 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 23 गेंद में नाबाद 28 रन बनाये. भारत ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर सीरीज अपने नाम की. बता दें कि लखनऊ में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 9 रन से करीबी जीत हासिल की थी. इसके बाद रांची में हुए दूसरे वनडे में श्रेयस अय्यर और इशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई थी. दिल्ली में सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला