Bharat tv live

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका का तीन मैचों की सीरीज का कल पहला T20 मैच, तीन वनडे भी खेलेगी टीम इंडिया

 | 
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका का तीन मैचों की सीरीज का कल पहला T20 मैच, तीन वनडे भी खेलेगी टीम इंडिया

वल्र्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अब केवल तीन टी-20 मैच बचे हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। टी-20 सीरीज की शुरुआत 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद टीम वल्र्ड कप से पहले इस सीरीज को जीतकर एक अच्छे मोमेंटम के साथ मिशन मेलबोर्न के लिए रवाना होना चाहेगी।

इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे, क्योंकि वल्र्ड कप से पहले दोनों खिलाड़ी कंडीशनिंग संबंधित कार्य के लिए एनसीए ज्वाइन करेंगे। हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन तो ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में अच्छा था, लेकिन डेथ ओवर की गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार पूरी तरह से असफल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच में भी भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में 21 रन खर्च किए थे। उन्होंने तीन ओवर की गेंदबाजी में 39 रन दिए और केवल एक विकेट हासिल कर पाए।

साउथ अफ्रीका से T20

पहला टी-20, 28 सितंबर, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी-20, 02 अक्तूबर, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी
तीसरा टी-20, 4 अक्तूबर, होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर

3 वनडे मैचों का कार्यक्रम

पहला वनडे, 06 अक्तूबर, इकाना स्टेडियम लखनऊ
दूसरा वनडे, 09 अक्तूबर, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम
तीसरा वनडे, 11 अक्तूबर, अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली

आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भारत की बादशाहत बरकरार

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया को तीन मैच की टी-20 सीरीज में भारत ने 2-1 से हराकर आईसीसी रैंकिंग में अपनी बादशाहत को बरकरार रखा है। रोहित शर्मा की अगवाई वाली टीम इंडिया अब 268 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है, भारत ने दूसरे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड पर सात रनों की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड को हार ही में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लिश टीम 261 प्वाइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं बात ऑस्ट्रेलियाई टीम की करें तो भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद टीम को एक ही प्वाइंट का नुकसान हुआ है और वह 250 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। हैदराबाद में खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले को भारत ने छह विकेट से जीता था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने सातविकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 19.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने इस दौरान 63 तो सूर्यकुमार यादव ने 69 रनों की पारी खेली थी।