IND vs SL 1st Test Day: भारत को लगा तीसरा झटका,विराट कोहली हुए बोल्ड
भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की आज से शुरुआत होने जा रही है. मोहाली में पहला टेस्ट है. दोनों ही टीमों की नजर इसे जीतने पर होगी. भारत ने टॉस जीता. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक पहली पारी में दो विकेट पर 109 रन बनाए. लंच के समय हनुमा विहारी 30 जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर थे. भारत ने सुबह के सत्र में कप्तान रोहित शर्मा (29) और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (33) के विकेट गंवाए. श्रीलंका के लिए लाहिरू कुमारा और लसिथ एंबुलदेनिया ने एक-एक विकेट चटकाया.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणरत्ने, लाहिरू थिरिमाने, पाथुम निसांका, चरित असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, विश्वा फर्नांडों, लसित एमबुलडेनिया और लाहिरू कुमारा