Bharat tv live

IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

 | 
IND vs SL 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्लीः टी-20 सीरीज जीतने के बाद आज भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ क्लीनस्वीप करने उतरेगी। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह है। मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि भारत हर हाल में सीरीज के तीनों मैच जीतना चाहेगा तो श्रीलंका जीत का खाता खोलना चाहेगी। मैच धर्मशाला स्टेडियम में शामत 7 बजे से शुरू होगा। खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है। 

- जानिए पिच का  हाल

सीरीज का तीसरा मैच भी धर्मशाला में ही खेला जाएगा। यहां कल हुए मुकाबले में भारत ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए आसानी से बड़े लक्ष्य पर जीत पाई है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। वैसे यहां अब तक हुए मुकाबलों में चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि तीन बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है.

वहीं, भारतीय टीम इस मैच में ईशान किशन की जगह मयंक अग्रवाल को मौका दे सकती है। ईशान किशन शनिवार को खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उनको दूसरे टी-20 में सिर पर बाउंसर लगी थी, ऐसे में वह इस मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं इस पर संदेह है. दूसरी ओर श्रीलंका की टीम में ज्यादा बदलाव होने के आसार कम हैं.

- जानिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार/आवेश खान, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव।

- श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा।