Bharat tv live

IND vs WI, 2nd T20: मुश्किल में टीम इंडिया, धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर

 | 
IND vs WI, 2nd T20: मुश्किल में टीम इंडिया, धाकड़ गेंदबाज हुआ बाहर

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। ये मैच शाम 7 बजे से कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स मैदान में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंडीज को 6 विकेट से हराया था। टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। हालांकि दूसरे मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई है। प्रमुख तेज गेंदबाज दीपर चाहर चोटिल हो गए हैं।

पहले टी-20 में कीरोन पोलार्ड का एक तेज शॉट रोकने की कोशिश में दीपक चाहर को चोट लगी थी. उस शॉट को रोकने के बाद वह दर्द में भी दिखाई दिए. दीपक चाहर की कलाई पर अभी भी सूजन बनी हुई है. जिसकी वजह से वह दूसरे टी-20 में खेल पाएंगे, यह तय नहीं है. उनकी जगह टीम इंडिया शार्दुल ठाकुर को मौका दे सकती है.

दो और नाम पर भी टीम मैनेजमेंट चर्चा कर सकती है। लेकिन यह देखने वाली बात होगी कि कप्तान आवेश पर भरोसा करते हैं या फिर मोहम्मद सिराज को टीम में वापस बुलाते हैं। गौरतलब है कि पहले टी20 में रवि बिश्नोई ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और शानदार गेंदबाजी के बाद प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।

ओपनिंग रोहित शर्मा और ईशान किशन करते दिखेंगे। दीपक चाहर को छोड़ दें तो टीम इंडिया विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना चाहेगी. भारत अगर मौजूदा सीरीज जीतता है तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है। 

मीडिल ऑर्डर में विराट कोहली, ऋषभ पंत के साथ सूर्य कुमार और वेंकटेश अय्यर मोर्चा संभालेंगे. सूर्यकुमार यादव ने पहले टी-20 में 18 गेंदों में 34 रन बनाए थे.

संभावितPlaying XI- 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई