Bharat tv live

IND vs WI: लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया ने जताया शोक, 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी

 | 
IND vs WI: लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया ने जताया शोक, 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का शंखनाद हो चुका है. अहमदाबाद में पहला मुकाबला जारी है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

ये भारत का 1000वां वनडे है. इतने वनडे खेलने वाली भारत दुनिया की पहली टीम है. हालांक, एक दुख भरी खबर ये रही कि भारत के इस ऐतिहासिक वनडे से पहले स्वर कोकिला
Lata Mangeshkar का निधन हो गया. ऐसे में पूरी भारतीय टीम ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जताया है. वेस्ट इंडीज 1000वें वनडे में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है.

आपको बताते चले कि लता मंगेशकर का निधन आज मुंबई में 92 साल की उम्र में हो गया. उन्होंने ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. लता मंगेशकर बीते 1 महीने से अस्पताल में भर्ती थीं. लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी शोक जाहिर किया.

सुनील गावस्कर ने भी लता मंगेशकर के निधन पर जताया शोक

भारत-वेस्ट इंडीज मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने लता मंगेशकर के निधन को बड़ी क्षति बताया. उन्होंने क्रिकेट में लता जी की दिलचस्पी का जिक्र किया. लीटिल मास्टर ने बताया कि लता जी को क्रिकेट में काफी रुचि थी. वो इस खेल को बाारीकी से देखती थी.

लता मंगेशकर के निधन पर टीम इंडिया के जताए शोक की जानकारी BCCI ने भी साझा की. BCCI ने ट्वीट कर लिखा कि लता दीदी को क्रिकेट से काफी लगाव था. वो हमेशा इस खेल का समर्थन करती थीं.

सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता

मैैच की बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान रोहित शर्मा ने ये फैसला शाम में पड़ने वाले ओस के चलते लिया. भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शुरुआती 5 ओवर में ही वेस्ट इंडीज को पहला झटका दे दिया है. कैैरेबियाई टीम को ये झटका शाई होप के तौर पर लगा, जो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का शिकार बने.