IPL 2022: RCB के प्रैक्टिस मैच में 30 लाख के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 46 गेंदों पर ठोके 87 रन, गेंदबाजी भी हैरतअंगेज

IPL के 15वें सीजन को जीतने के लिए सभी टीमों की तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भी अपनी तैयारियों में लगी है.
इस टीम में हमेशा से एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी रहे हैं लेकिन आरसीबी को कभी चैंपियन बनने का सौभाग्य हासिल नहीं हुआ. हालांकि इस बार टीम को उम्मीद है कि वो पहली बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने में कामयाब रहेंगे. आरसीबी एक नई शुरुआत कर रही है क्योंकि विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है और अब टीम की बागडोर फाफ डुप्लेसी के हाथों में है. आईपीएल 2022 की तैयारियों की बात करें तो ये टीम प्रैक्टिस मैचों के जरिए खुद को तैयार कर रही है. गुरुवार को आरसीबी की टीम ने प्रैक्टिस मैच खेला जिसमें उसके पांच बल्लेबाजों ने कमाल फॉर्म दिखाई. लेकिन सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा ऑलराउंडर सुयश प्रभुदेसाई (Suyash Prabhudessai) ने, जिन्होंने मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की.
सुयश प्रभुदेसाई ने आरसीबी के प्रैक्टिस मैच में 46 गेंदों में 87 रन कूट डाले. दाएं हाथ के इस ऑलराउंडर ने अपनी हिटिंग के दम पर सभी का दिल जीत लिया. बता दें सुयश को आरसीबी ने महज 30 लाख रुपये में खरीदा है. आखिर सुयश हैं कौन और क्या है उनकी खासियत और क्या वो आरसीबी की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं ये बात आप आगे जानिए.
सुयश प्रभुदेसाई हैं बेहतरीन ऑलराउंडर
सुयश प्रभुदेसाई गोवा की ओर से फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेलते हैं. सुयश ने साल 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए डेब्यू किया था और 2018-19 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया. 2018-19 में ही वो गोवा के लिए सैयद मुश्ताक टी20 ट्रॉफी में भी खेले. सुयश प्रभुदेसाई ने अबतक 19 फर्स्ट क्लास मैच, 34 लिस्ट ए मुकाबले और 22 टी20 मैच खेले हैं. फर्स्ट क्लास में इस खिलाड़ी का औसत 42 से ज्यादा का है और सुयश के नाम एक शतक और 8 अर्धशतक भी हैं. लिस्ट ए में सुयश के नाम 5 अर्धशतक हैं और टी20 क्रिकेट में ये खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर है. सुयश ने अबतक 22 टी20 मैचों में 31 से ज्यादा की औसत से 443 रन बनाए हैं. सुयश का स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है.