Bharat tv live

IPL 2022, CSK vs RCB: अंबाती रायडू ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैंस बोले- 'उड़ता रायडू'

 | 
IPL 2022, CSK vs RCB: अंबाती रायडू ने हैरतअंगेज कैच पकड़कर सोशल मीडिया पर मचाई खलबली, फैंस बोले- 'उड़ता रायडू'

 

IPL में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में CSK के अंबाती रायडू ने एक शानदार कैच पकड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स के 36 वर्षीय खिलाड़ी अंबाती रायडू ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़कर सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है.

IPL में मंगलवार को RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने यह कैच पकड़ा है. इस कैच के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें 'उड़ता रायडू' का नाम दिया जा रहा है.

RCB की पारी के 16वें ओवर में रायडू ने यह बेमिसाल कैच पकड़ा. रविंद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे और क्रीज पर उनके सामने आकाशदीप बल्लेबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर आकाशदीप ने सिंगल निकालने के मकसद से एक शॉट खेला लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ सकी और गेंद कुछ देर के लिए हवा में उठ गई. रायडू ने बड़ी फूर्ति के साथ हवा में डाइव लगाते हुए इस कैच को पकड़ा.


रायडू ने जब यह कैच लपका तो उन्हें खुद इस पर यकीन नहीं हो रहा था. वह आश्चर्य में थे. टीम के बाकी खिलाड़ी भी रायडू का यह कैच देखकर हैरत में पड़ गए. इस कैच के बाद सभी खिलाड़ी मैदान पर ठहाके लगाते नजर आए.


CSK को मिली सीजन की पहली जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी CSK की शुरुआत इस मैच में भी खराब रही थी. CSK ने 6.4 ओवर में 36 रन पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. यहां से रॉबिन उथप्पा (88) और शिवम दुबे (95) ने 74 गेंद पर 165 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी कर टीम को 200 पार पहुंचाया. इसके बाद RCB ने 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पर ही अपने टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाजों को गंवा दिया. यहां से शाहबाज अहमद (41), सुयश प्रभुदेसाई (34) और दिनेश कार्तिक (34) की ताबड़तोड़ पारियों ने RCB की मैच में वापसी कराई. हालांकि आखिरी में RCB लक्ष्य से 23 रन पीछे रह गई.