Bharat tv live

IPL 2022: धोनी को नेट्स पर बिना थके डाली गेंद, जीता CSK का दिल, अब 20 लाख के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

 | 
IPL 2022: धोनी को नेट्स पर बिना थके डाली गेंद, जीता CSK का दिल, अब 20 लाख के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

IPL के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और उसने डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को गेंदबाजी के लिए कहा.

इस मैच में सबसे अहम बात ये रही कि चेन्नई ने अपनी टीम में तीन बदलाव कर डाले. आमतौर पर प्लेइंग इलेवन में कम बदलाव करने वाली चेन्नई ने एडम मिल्न, मिचेल सैंटनर और डेवॉन कॉन्वे की जगह मोइन अली, ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhary) को मौका दिया. मोइन अली और ड्वेन प्रिटोरियस तो जाने-माने नाम हैं लेकिन सवाल ये है किं आखिर ये मुकेश चौधरी कौन है? मुकेश चौधरी का नाम प्लेइंग इलेवन में देख कई फैंस चौंक गए. फैंस को लगा कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी जिसपर चेन्नई ने इतना भरोसा जताया है.

हम आपको बताते हैं कि आखिर ये मुकेश चौधरी हैं कौन? और आखिर क्यों चेन्नई ने उन्हें मौका दिया है. मुकेश चौधरी महाराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. ये खिलाड़ी बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है और पिछले सीजन में चेन्नई को चैंपियन बनाने में इनका भी अहम रोल था. चौंकिए नहीं ये बात खुद चेन्नई सुपरकिंग्स मैनेजमेंट मानता है. मुकेश चौधरी पिछले आईपीएल सीजन में चेन्नई के नेट गेंदबाज थे. इस खिलाड़ी ने धोनी समेत दूसरे बल्लेबाजों को अपनी लाइन लेंग्थ और रफ्तार से प्रभावित किया और यही वजह है कि चेन्नई ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में इस गेंदबाज पर दांव खेला.

मुकेश चौधरी कराते हैं बेहतरीन स्विंग

मुकेश चौधरी की ताकत स्विंग गेंदबाजी है. इसके अलावा उनके पास अच्छी रफ्तार भी है. 25 साल के इस गेंदबाज ने महाराष्ट्र के लिए 13 फर्स्ट क्लास मैच, 12 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा मुकेश चौधरी को 12 टी20 मैचों का भी अनुभव है.

मुकेश चौधरी ने 38 फर्स्ट क्लास विकेट लिए हैं. लिस्ट ए में उनके नाम 17 विकेट हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में वो 16 टी20 विकेट झटक चुके हैं. मुकेश चौधरी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 4 मैचों में 5 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट 6.66 रन प्रति ओवर था. मुकेश चौधरी के चयन के पीछे उनका बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना भी है. चेन्नई के पास फिलहाल बाएं हाथ का कोई तेज गेंदबाज नहीं है और ये खिलाड़ी इस टीम के बॉलिंग अटैक को विविधता भी देता है.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने एंड्रयू टाय को दिया मौका

पहले मैच में हारने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. मोहसिन खान की जगह तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय को मौका मिला. टाय आईपीएल में बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी शामिल हुए हैं. मार्क वुड के चोटिल होने के बाद इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजायंट्स ने खरीदा.