IPL 2022 GT vs LSG: जाने कब कहां और कैसे देखे गुजरात टाइटंस vs लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच की Live Streaming
IPL 2022 का चौथा मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच सोमवार, 28 मार्च को खेला जाएगा.
गुजरात और लखनऊ की टक्कर मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से होगी. ये दोनों आईपीएल की नई टीमें हैं और पहली बार खेलने जा रही हैं. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं केएल राहुल (KL Rahul) लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुखिया हैं. गुजरात टाइटंस अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की टीम है. इसका मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल्स के पास है. वहीं लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका हैं. वे पहले आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपर जाएंट टीम खिला चुके हैं.
हार्दिक पंड्या पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे. यह इस टूर्नामेंट में उनकी दूसरी ही टीम है. इससे पहले वे काफी समय तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे. वहीं केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी दो सीजन में संभाल चुके हैं. लखनऊ उनकी चौथी टीम है. वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों का हिस्सा भी रहे हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास कुछ कमाल के खिलाड़ी हैं. ऐसे में दोनों की टक्कर जोरदार रह सकती है.
GT vs LSG, IPL 2022: कब और कैसे देखें मैच गुजरात टाइटंस लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच Live या Online Streaming?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल-2022 का चौथा मैच कब खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल-2022 का मैच सोमवार 28 मार्च को खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल-2022 मैच कहां खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा.
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स बीच मैच कब शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा, जबकि पहली पारी शाम 07:30 बजे शुरू होगी.
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं.
कहां देख सकते हैं गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग?
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं.