IPL 2022, KKR vs DC: आज पंत से भिड़ेंगे अय्यर, थोड़ी देर में होगा टॉस, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

KKR vs DC IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम के मैदान में नजर आ रहे हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने वॉर्म अम शुरू कर दिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज (10 अप्रैल) ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (DC) श्रेयस अय्यर की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी. पिछले सीजन तक दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली की टीम में एक साथ खेलते थे. पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली के कप्तान थे, बाद में पंत को दिल्ली की कमान सौंप दी गई थी. कप्तानी जाने के बाद ही श्रेयस ने दिल्ली को छोड़ने का मन बनाया था. दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान बनने की दौड़ में शामिल हैं. ऐसे में आज का मुकाबला टीमों के 2 पॉइंट्स बटोरने के साथ-साथ इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी की परीक्षा के तौर पर भी फोकस में रहेगा.
KKR फिलहाल IPL की प्वॉइंट टेबल में टॉप पर चल रही है. इस टीम ने इस सीजन के 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. टीम का रनरेट भी बेहतर है. दूसरी तरफ दिल्ली की टीम प्वॉइंट टेबल में 7वें नंबर पर है. दिल्ली ने एक मैच जीता है, जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी है. ऐसे में टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखें तो KKR की टीम DC पर भारी नजर आती है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड:
दिल्ली और कोलकाता की टीमें IPL में अब तक 28 बार टकरा चुकी हैं. इनमें 16 मैच KKR के नाम रहे हैं, वहीं 12 मैचों में DC की जीत हुई है. 2018 से तो दोनों टी मों के बीच टक्कर का मुकाबला रहा है. पिछले 9 मैचों में DC को 5 और KKR को 4 मैच में जीत मिली है.
ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:
KKR: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, सुनील नारायण, रसिक सलाम, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
DC: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, रोवमेन पॉवेल, ऋषभ पंत (कप्तान), सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टे, मुस्तफिजुर रहमान.