Bharat tv live

IPL 2022 Points Table: CSK पर लखनऊ सुपर जायंट्स की बड़ी जीत, अंक तालिका में देखें 10 टीमों का गणित

 | 
IPL 2022 Points Table: CSK पर लखनऊ सुपर जायंट्स की बड़ी जीत, अंक तालिका में देखें 10 टीमों का गणित

पॉइंट्स टैली में उतार-चढ़ाव का होना तय है. कभी कोई टीम आगे तो कभी कोई पीछे. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या लखनऊ सुपर जायंट्स की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत के बाद अंकतालिका का गणित क्या कहता है?

क्या उसमें कोई बदलाव है? टॉप पर बैठी टीम की पॉजिशन कितनी सेफ है? खुद लखनऊ को चेन्नई को हराने का कितना फायदा हुआ? या फिर लगातार दूसरी हार के बाद क्या बनता है सीएसके (CSK) का समीकरण? ये वो तमाम सवाल हैं जो 31 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पर खेले मुकाबले के बाद उभरकर सामने आए हैं और जिनके जवाब जानना जरूरी है. IPL 2022 की IPL 2022 Points Table पर निगाह डाल लेना इसलिए भी जरूरी होता है क्योंकि इससे बतौर क्रिकेट फैंस आपको आपकी फेवरेट टीम के टूर्नामेंट में मौजूदा हालात का पता चलता है.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 31 मार्च को खेला मुकाबला 6 विकेट से 3 गेंद शेष रहते जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 210 रन बनाए थे. जवाब में सुपर जायंट्स ने उस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ये चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किसी भी टीम का IPL में दूसरा सबसे बड़ा चेज है. CSK के खिलाफ सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है.

टॉप की 4 टीमों के बराबर अंक, बस रनरेट का फर्क

अब आते हैं पॉइंट्स टैली पर. तो इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स की बड़ी जीत का कोई खास असर नहीं पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स धांसू जीत से खाता खोलकर अभी भी टॉप पर बना है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ठीक उसके पीछे यानी दूसरे नंबर पर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स और चौथे पर गुजरात टाइटंस है. इन सभी टीमों ने अब तक 1-1 मैच खेले हैं और उसमें जीत हासिल कर 2 अंक बटोरे हैं. ऐसे में इनके बीच रैंकिंग का फर्क बस इनके रनरेट को लेकर है.

टीम मैच जीत हार अंक रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 01 01 00 02 3.050
दिल्ली कैपिटल्स 01 01 00 02 0.914
पंजाब किंग्स 01 01 00 02 0.697
गुजरात टाइटंस 01 01 00 02 0.286
कोलकाता नाइट राइडर्स 02 01 01 02 0.093
लखनऊ सुपर जायंट्स 02 01 01 02 -0.011
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 02 01 01 02 -0.048
चेन्नई सुपर किंग्स 02 00 02 00 -0.528
मुंबई इंडियंस 01 00 01 00 -0.914
सनराइजर्स हैदराबाद 01 00 01 00 -3.050

2-2 मैच खेल हार और जीत का स्वाद चखने वाली टीम

कुछ ऐसे ही फर्क 5वें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स, छठे नंबर पर पहुंची लखनऊ सुपर जायंट्स, 7वें नंबर वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच है. ये वो टीमें हैं जिन्होंने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और उनमें एक जीते और एक हारे हैं. ऐसे में इनके भी अंक समान हैं बस रनरेट का अंतर है. वैसे खेलने को चेन्नई सुपर किंग्स ने भी 2 मैच खेले हैं पर इसने दोनों ही मुकाबले गंवा दिए. और ये 8वें नंबर पर है.

शुरुआती चरण की फिसड्डी टीम

IPL 2022 के शुरुआती चरण की सबसे फिसड्डी टीम सनराइजर्स हैदराबाद है, जो कि 10वें नंबर पर है. वहीं उससे ठीक ऊपर यानी 9वें नंबर पर अंकतालिका में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है. खैर, ये तो पॉइंट्स Table का शुरुआती मिजाज है. अभी सफर लंबा है और हर मुकाबले के बाद समीकरण बनते-बिगड़ते दिखेंगे.