Bharat tv live

IPL 2022: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में होगी भिड़ंत

 | 
IPL 2022: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में होगी भिड़ंत

संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स का सामना आज फाफ डुप्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से IPL 2022 के दूसरे क्वालीफायर में होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस से हार चुकी है। वहीं दूसरी ओर एलिमिनेटर मुकाबले में RCB की टीम ने लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को हराकर IPL से बाहर कर दिया था। इस बार आईपीएल में दोनों टीमों के बीच दो बार भिड़ंत हो चुकी है और दोनों ही टीमों को एक-एक बार जीत हासिल हुई है। आज के मुकाबले में आईपीएल के फाइनल की दूसरी टीम का फैसला होगा। क्वालीफायर 2 में दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।

राजस्थान रायल्स और RCB की टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है और इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें होंगी। राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर इस बार आईपीएल में सबसे धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए मैचों में 718 रन बनाए हैं और इस बार ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा तय माना जा रहा है। वे इस बार आईपीएल में अभी तक 3 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी को भी विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है।

दूसरी ओर आरसीबी की टीम को अपने कप्तान फॉफ डुप्लेसिस और पूर्व कप्तान विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं। डुप्लेसिस अभी तक 15 मैचों में 443 रन बना चुके हैं और इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं। दूसरी ओर विराट कोहली अभी तक अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं उन्होंने 15 मैचों में 334 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक जड़े हैं। 

दोनों टीमों की ताकत को देखते हुए आज खेले जाने वाले क्वालीफायर 2 में कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है। आज जीत हासिल करने वाली टीम का रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में गुजरात टाइटंस से होगा मुकाबला।