Bharat tv live

आईपीएल 2022:Team जहां बोलेगी, मैं उस पोजीशन पर खेलूंगा'. 8.5 करोड़ रुपये में बिके बल्लेबाज ने दिया तगड़ा बयान

 | 
आईपीएल 2022:Team जहां बोलेगी, मैं उस पोजीशन पर खेलूंगा'. 8.5 करोड़ रुपये में बिके बल्लेबाज ने दिया तगड़ा बयान

राहुल त्रिपाठी
ये नाम तो सुना ही होगा. पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का हिस्सा थे.

इस बार सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से जुड़े हैं. कीमत लगी है साढे़ 8 करोड़ रुपये. अब दाम मिले हैं तो काम तो करके दिखाना ही पड़ेगा. लिहाजा इस बल्लेबाज ने अभी से अपने इरादे जता दिए हैं. त्रिपाठी ने अपने नाम की महंगी बोली लगने के बाद कहा कि उनकी नई टीम यानी कि सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें जिस पोजीशन पर खेलने को कहेगी वो वहां उतरकर बल्ला घुमाएंगे. फिर चाहे वो ओपनिंग हो या मिडिल ऑर्डर की पोजीशन.

त्रिपाठी ने कहा, ' मैंने अपने अंदर अब वो अलग क्वालिटी पैदा कर ली है. अगर मैनेजमेंट मुझसे बैटिंग ऑर्डर में टॉप में बल्लेबाजी करने को कहता है या फिर मिडिल ऑर्डर में कहता है तो मैं दोनों के लिए तैयार हूं. क्योंकि, मुझे इन दोनों ही ऑर्डर में खेलने का अनुभव है. कोलकाता से खेलते हुए मैंने दोनों पोजीशन में बैटिंग की है. इसलिए मैं अपने प्लान पर दोनों ही ऑर्डर में अच्छे से अमल कर सकता हूं.'

हर बैटिंग ऑर्डर की अपनी अलग चुनौतियां

दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा कि माइंडसेट ऐसे मामलों में महत्वूर्ण होता है. ओपनिंग करते हुए आपके सामने अलग चैलेंज होता है. आपको पावरप्ले में तेजी से रन बनाने होते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर की अपनी अलग चुनौती है. ओपनर जो मूमेंटम सेट करता है, मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज का काम उसे बनाए रखते हुए अच्छे से फीनिश करने का होता है.'

केन के साथ खेलने को लेकर उत्सुक राहुल त्रिपाठी

राहुल ने बताया कि जब वो कोलकाता नाइट राइडर्स में थे तब उन्हें ब्रेंडन मैक्कलम, अभिषेक नायर से सीखने का मौका मिलता था. अब उन्हें केन विलियमसन के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का मौका मिलेगा उन्होंने कहा कि, ' IPL में खेलने का यही सबसे बड़ा फायदा है. यहां आपको बड़े खिलाड़ियों के साथ अनुभव साझा करने का मौका मिलता है. मैं केन विलियमसन के साथ खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं. उन्होंने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में तो अच्छा किया ही है साथ ही इंसान भी वो काफी अच्छे हैं.'