IPL 2022: गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक अब गेंदबाजी करेंगे या नहीं, जानिए कप्तान का जवाब

फिट होकर वापसी कर रहे नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को दावा किया कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी गेंदबाजी सरप्राइज होगी.
फिट होकर वापसी कर रहे नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने रविवार को दावा किया कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी गेंदबाजी सरप्राइज होगी. पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी के कार्यभार का प्रबंधन करने के नाकाम रहा भारत का यह स्टार ऑलराउंडर अपना पिछला मुकाबला आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद वह आईपीएल में वापसी करेगा.
यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा गेंदबाजी करेंगे, हार्दिक ने कहा कि यह सरप्राइज होगा. टीम के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम की जर्सी के लॉन्च के दौरान पांड्या ने कहा, ''सर, यह सरप्राइज होगा, इसलिए इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए.''
पांड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी पूर्व ड्राफ्ट में 15 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया. पांड्या ने कहा कि कप्तानी मानव प्रबंधन से जुड़ी है. उन्होंने कहा, ''सफलता उनकी होगी, विफलता मेरी. हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ियों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसमें वे सहज रहें.''
We skip-ped to the good part! 💙#SeasonOfFirsts #GujaratTitans pic.twitter.com/ltLNaTYJ9u
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 13, 2022
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने 92 मैचों में 42 विकेट झटके हैं. पांड्या ने इसके साथ-साथ 1476 रन भी बनाए हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 4 अर्धशतक लगाए हैं. हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है.