Bharat tv live

IPL 2023 Auction: आकाश अंबानी ने बताया क्यों इस खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव, खर्च किए 17.5 करोड़ रुपये, जानिए

 | 
IPL 2023 Auction: आकाश अंबानी ने बताया क्यों इस खिलाड़ी पर लगाया बड़ा दांव, खर्च किए 17.5 करोड़ रुपये, जानिए 

IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 की नीलामी के दौरान स्टार ऑल राउंडर Cameron Green को 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. अब मुकेश अंबानी के बड़े बेटे और रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इसकी वजह बताई है, कि उन्होंने आखिर ग्रीन पर दांव क्यों लगाया है.

ग्रीन को खरीदने पर बोलते हुए मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने बताया कि वे पिछले तीन सालों से ग्रीन को फॉलो कर रहे हैं. और उनकी हाल की परफॉर्मेंसेज हमने सोचा कि ये बिल्कुल वही हैं, जिसकी हमें जरूरत थी.

आकाश अंबानी को युवा खिलाड़ी की थी खोज

आकाश अंबानी ने बताया कि वे एक युवा खिलाड़ी को खोज रहे थे और वे हमारे लिए सही उम्र के हैं. उनके मुताबिक, अगर आपने देखा हो, तो पिछली दो नीलामियों में, हमने सोच-समझकर युवा खिलाड़ियों को चुना है. इससे लाइफटाइम वैल्यू मिलती है. अंबानी ने कहा कि इसलिए उन्होंने सोचना कि ग्रीन हमारी टीम में शामिल होने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं. अंबानी के मुताबिक, ग्रीन को टीम में शामिल करके वे बेहद खुश हैं.

ग्रीन को खरीदने के लिए इतनी बड़ी बोली लगाने की बात पर आकाश अंबानी ने आगे कहा कि ये 10 टीमों के लिए नीलामी की प्रक्रिया है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में नीलामी की सबसे ज्यादा कीमत का रिकॉर्ड टूटा है. यह दिखाता है कि डिमांड कितनी है और खिलाड़ियों में किस स्तर का बेहतरीन टैलेंट है.

आकाश अंबानी ने देखा तालमेल

उनके मुताबिक, चाहे वह Ben Stokes हों, या Sam Curran या Cameron Green. यह इस बात को दिखाता है कि फ्रेंचाइडी इन खिलाड़ियों पर पैसा लगाने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनके पास हुनर मौजूद हैं.

आकाश अंबानी ने आगे आईपीएल 2023 की नीलामी में युवा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाने के पीछे की अपनी सोच बताई. उन्होंने कहा कि यह हमेशा तालमेल होता है. जियो के चेयरमैन ने बताया कि हमने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह जैसे बहुत से अनुभवी खिलाड़ियों को बनाए रखा है. उनके मुताबिक, लेकिन वे सोचते हैं कि ये हमारी तरफ से एक तरह की रणनीति भी है कि हम ज्यादा युवा खिलाड़ियों को चुनना चाहते हैं, जो ज्यादा लंबे समय तक चल सकें.