Bharat tv live

IPL Player Auction 2022: हेटमायर 8 करोड़ के पार, सुरेश रैना को नहीं मिला खरीदार

 | 
IPL Player Auction 2022: हेटमायर 8 करोड़ के पार, सुरेश रैना को नहीं मिला खरीदार

IPL 2022 सीजन शुरू होने से पहले सबसे बड़ा दिन आ गया है. बेंगलुरू में आईपीएल 2022 सीजन की बड़ी नीलामी IPL 2022 Auction की शुरुआत हो चुकी है.

चार साल के इंतजार के बाद ये मेगा ऑक्शन हो रही है. पिछली बार 2018 में ऐसी नीलामी हुई थी. इस बार करीब 600 खिलाड़ियों पर अगले दो दिन तक बोली लगेगी और एक बार फिर दुनिया के बड़े से बड़े और नए से नए खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा होगी. इस बार नीलामी का रोमांच बढ़ाने के लिए गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के रूप में दो नई टीमें जुड़ गई हैं.

सभी टीमों ने नीलामी से पहले अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है और अब हर टीम के 90 करोड़ के ऑक्शन पर्स में से उन खिलाड़ियों के हिस्से की रकम कट चुकी है. ऐसे में नीलामी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) सबसे ज्यादा 72 करोड़ रुपये के साथ पहुंची है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सबसे कम, 47.50 करोड़ खर्च करने के लिए लाई है. तो कौन सी फ्रेंचाइजी बनाएगी सबसे बेहतरीन टीम, कौन सा खिलाड़ी लूटेगा सबसे मोटी रकम और किसकी पलटेगी किस्मत, ये सारा एक्शन शुरू होता है अब से कुछ ही देर में.