दूसरे टी20 में इस युवा खिलाड़ी को टीम में मिलेगा मौका, ऐसी होगी रोहित शर्मा की प्लेइंग XI

सलामी बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का नजर आना तय है. वो पहले मैच की फॉर्म को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन (ISHAN KISHAN) को मौका मिलना तय नजर आ रहा है.
हालांकि उन्हें इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका भी निभाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) दे सकते हैं.
जबकि नंबर 3 पर बल्लेबाजी एक बार फिर से विराट कोहली (VIRAT KOHLI) करते हुए नजर आयेंगे. जबकि नंबर 4 पर टीम विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम देकर उनकी जगह श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को मौका दे सकती है. जो लंबे समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अय्यर मौके का फायदा उठाना चाहेंगे. जबकि नंबर 5 पर सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) को मौका मिलना तय नजर आ रहे हैं.
गेंदबाजी में कोई भी बदलाव नहीं करेंगे ROHIT SHARMA
बात करें बल्लेबाजी ऑलरांउडर की तो नंबर 6 पर वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) का नजर आना तय है. वहीं नंबर 7 पर गेंदबाजी ऑलरांउडर दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) एक फिर से नजर आयेंगे. वहीं नंबर 8 पर हर्षल पटेल खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 9 पर भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR) खेलते हुए नजर आयेंगे. जबकि स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो एक बार फिर से युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) की जोड़ी नजर आने वाली हैं.
भारतीय टीम की दूसरे टी20 मैच में संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार.