Ind vs SA 2nd ODI, Pitch Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे वनडे में क्या बारिश डालेगी खलल, जानें कैसा है रांची का मौसम

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मुकाबले में रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भिड़ेंगे. भारत को सीरीज जीतने के लिए दूसरे वनडे में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
दक्षिण अफ्रीका ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में टीम इंडिया को 9 रन से शिकस्त दी थी. टीम इंडिया ने रांची में आखिरी बार मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में कंगारू टीम ने भारत को 32 रन से हराया था.
मौसम रिपोर्ट
मौसम ने लखनऊ वनडे का मजा किरकिरा किया था. बारिश के चलते पहला वनडे मुकाबला 40-40 ओवर का हुआ. रांची में रविवार (8 अक्टूबर) को 50 फीसदी बारिश का अनुमान है. मैदान पर बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 90 फीसदी नमी रह सकती है. शाम के समय हवा की रफ्तार 11 किमी प्रति घंटा रहेगी. मैच के दौरान तापमान 22 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
पिच रिपोर्ट
रांची के पिच अक्सर वनडे मुकाबलों में रन बनते हैं. पहले इनिंग का औसत स्कोर 261 है. वहीं, दूसरी पारी में औसत स्कोर 198 है. इस स्टेडियम में सर्वोच्च वनडे स्कोर 313 का है. इस स्टेडियम में अब तक 5 वनडे मुकाबले हुए हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 बार जीती है जबकि दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम भी 2 बार जीती है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला है.
स्पिनर्स मुकाबले के दौरान हावी रह सकते हैं. स्पिनरों को यहां ग्रिप और टर्न का फायदा मिलता है. भारतीय टीम ने यहां दो मुकाबले जीते हैं जबकि दो बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. आखिरी दो मुकाबलों में उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी है.
जेएससीए स्टेडियम की पिच में आमतौर पर रन होते हैं, जिसमें पांच में से तीन एकदिवसीय मैचों में 280 से अधिक पहली पारी का स्कोर होता है। उन पांच मैचों में गेंदबाजी की किसी भी शैली ने दूसरे पर एक उल्लेखनीय लाभ का आनंद नहीं लिया है, जिसमें तेज गेंदबाजों का औसत 33.69 और ओवर में 5.36 रन थे, और स्पिनरों ने 36.80 और 5.35 के इसी आंकड़े को लौटाया।
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनडिगी और तबरेज शम्सी.
दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारत: शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शारदुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.