Ind vs SA: गेंदबाजों के साथ सूर्य कुमार-केएल राहुल ने जिताया भारत
Sep 29, 2022, 12:51 IST
| 
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले T-20 मुकाबले 8 विकेट से हराया। बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए केएल राहुल नाबाद 51 व सूर्य कुमार ने नाबाद 50 रन बनाए। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट झटके। वहीं, हर्षल पटेल और दीपक चाहर को दो-दो विकेट मिले। अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट गया।