India Vs South Africa 1st T20: दिल्ली T20 मैच के लिए बदल गया नियम, हर 10 ओवर में होगा ड्रिंक्स ब्रेक

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 T20 की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम दिल्ली में खेला जाएगा. लेकिन, बीते कुछ दिनों से दिल्ली दिल्ली का पारा लगातार 45 डिग्री के आस-पास है, ऐसे में ये मुकाबला दोनों टीमों के इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा. गर्मी से पैदा हुए हालात को देखते हुए बीसीसीआई ने एक अहम फैसला लिया है. दिल्ली टी20 के दौरान हर 10 ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक होगा. ताकि खिलाड़ियों के शरीर में पानी की कमी न हो.
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के एक ऑफिशियल ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया,”दोनों टीमों ने ड्रिंक्स ब्रेक का अनुरोध किया था. बीसीसीआई की तरफ से भी अनुमति मिलने की संभावना है.” बीसीसीआई की ओर से अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि ड्रिंक्स ब्रेक के नियम में बदलाव सिर्फ पहले टी20 के लिए होगा या सीरीज के पांचों मुकाबलों के लिए.