Bharat tv live

भारत ने एशिया कप हॉकी में जापान को दी शिकस्त, जीता कांस्य पदक

 | 
भारत ने एशिया कप हॉकी में जापान को दी शिकस्त, जीता कांस्य पदक

भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के कांस्य पदक मुकाबले में जापान को बुधवार को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के जीबीके एरिना में हुए इस मुकाबले में भारत ने राजकुमार पाल के गोल की बदौलत जापान को शिकस्त दी। राजकुमार ने पहले ही क्वार्टर में मैच का इकलौता गोल कर भारत को बढ़त दिला दी थी। और खेल के खत्म होने तक उस बढ़त को बरकरार रखने में सफल रहे l जापान ने मैच में सात पेनाल्टी कार्नर हासिल किए, लेकिन एक को भी गोल में बदल पाने में कामयाब नहीं रही l वहीं भारत ने दो पेनाल्टी कार्नर हासिल किए l मैच के अंतिम क्षणों में भारत केवल 10 खिलाड़ियों तक सिमट कर रह गई थी, लेकिन जापान को बढ़त नहीं लेने दिया l प्लेयर ऑफ मैच रहे भारतीय टीम के कप्तान बिरेंद्र लाकरा ने कहा कि यह बहुत कठिन मैच था l फाइनल में नहीं पहुंच पाने के बाद अपने आप को प्रेरित कर पाना कठिन था l लेकिन कोच ने इस तरह के मैच में किस तरह से अपने आप को तैयार करना है, इसके लिए टिप्स दिए थे l