रॉबिन उथप्पा अर्धशतक लगाने के ठीक बाद ही आउट हो चुके हैं। रवि बिश्नोई ने लखनऊ को दूसरी सफलता दिलाई है। उन्होंने उथप्पा को 50 के स्कोर पर ही एलबीडब्लू किया। अब मोईन अली और शिवम दुबे क्रीज पर मौजूद हैं। आठ ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 87 रन है।