Bharat tv live

सूर्या के सिर पर मिचेल स्टार्क की बाउंसर, गेंद से टूट गया उनके हेलमेट का किनारा

 | 
सूर्या के सिर पर मिचेल स्टार्क की बाउंसर, गेंद से टूट गया उनके हेलमेट का किनारा

टी-20 वल्र्ड की शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को होस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में मिचेल स्टार्क की गेंद सूर्यकुमार के सिर पर लग गई। गनीमत यह रही की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। बाद में वह बल्लेबाजी करते हुए भी नजर आए। दरअसल, भारतीय पारी की 19 वें ओवर की आखिरी गेंद मिचेल स्टार्क ने बाउंसर फेंकी। बल्लेबाजी कर रहे सूर्या को यह गेंद सिर पर लग गई।

गेंद से उनके हेलमेट का किनारा भी टूट गया। वह तुरंत क्रीज छोडक़र हट गए और मैदान पर बैठ गए। यह देखकर स्टार्क घबरा गए। वह दौड़े और सूर्या के पास पहुंचे। उन्होंने सूर्या का हाल-चाल जाना और तुरंत डॉक्टर को बुलाया। मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और 10 मिनट तक खेल रुका रहा। हालांकि, सूर्या ठीक हो गए और उन्होंने एक कमाल की पारी खेली। हेलमेट के बावजूद सिर पर चोट लगने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो फिलिप की मौत हो चुकी है। उसके बाद कुछ गाइडलाइन भी जारी की गईं।