Bharat tv live

NZ W vs IND W: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हराया

 | 
NZ W vs IND W: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से हराया

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के दौरे पर गई भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिल टीम ने तीसरा वनडे मैच गंवा दिया है। तीसरी हार के साथ सीरीज भी न्यूजीलैंड के कब्जे में चला गया है। टीम इंडिया बड़ा स्कोर भी नहीं बचा पाई। न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम को 3 विकेट से 5 गेंद शेष रहते हराया।

शुक्रवार को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने एस मेघना, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 280 रनों की मजबूत लक्ष्य रखा, लेकिन टीम इसका बचाव नहीं कर पाई। न्यूजीलैंड ने पांच गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया और सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। महिला क्रिकेट के इतिहास में यह अब तक की दूसरी सबसे बड़ी रन चेज है। शफाली वर्मा ने 57 गेंदों पर 51 रन बनाए तो सभीनेनी ने 61 रन ठोके। इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 69 रन की नाबाद पारी खेली।


भारत से मिले 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब न्यूजीलैंड की टीम उतरी तो उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सिर्फ 14 रन के स्कोर पर उसके दोनों ओपनर को पवेलियन की राह पकड़ा दी। लेकिन इसके बाद भारत के गेंदबाज प्रेसर बना कर नहीं रख पाए। केर और एमी के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई जिसमें मैच का रुख कीवी टीम की ओर मोड़ दिया। लॉरेन डाउन के जमाए नाबाद 64 रन की बदौलत न्यूजीलैंड जीत को गले लगाते हुए सीरीज फतेह करने में कामयाब रही।